लखीसराय, दिसम्बर 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर अग्नि सुरक्षा एवं अन्य आपदाओं से निपटने की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से एक व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। आपदा विभाग और अग्निशमन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से ठंड से बचने आग लगी की घटना भूकंप की घटना गैस सहित अन्य प्रकार की घटनाओं के बारे में लोगों को जागरूकता के उद्देश्य से अभियान चलाया गया। इस मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय तथा बचाव कार्यों की व्यवहारिक तैयारी का आकलन करना था, ताकि किसी भी आकस्मिक घटना के दौरान जन-धन की क्षति को न्यूनतम किया जा सके। मॉकड्रिल में अग्नि से बचाव एवं अन्य आपदाओं के प्रभारी पदाधिकारी शशि कुमार अग्निशमन प्रभारी डीएसपी के साथ अग्निशमन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार के साथ-साथ...