लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- शहर के बांकेगंज रोड स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन पर अग्नि सचेतक स्कीम के तहत युवाओं को सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फायर स्टेशन प्रभारी एफएसएसओ अंकित चौधरी ने बताया कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी खीरी के निर्देशन में यह प्रशिक्षण संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता और आपदा की स्थिति में तत्परता बढ़ाने के उद्देश्य से युवाओं को व्यवहारिक व सैद्धांतिक जानकारी दी जा रही है। इस दौरान युवाओं को आग बुझाने की आधुनिक तकनीक, गैस सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव, प्राथमिक उपचार, आपातकालीन निकासी के तरीके और अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भविष्य में समाज को सुरक्षित बनाने में योगदान देन...