संतकबीरनगर, अगस्त 19 -- संतकबीरनगर। एसपी के निर्देशन में फायर ब्रिगेड टीम के जरिए अग्नि सचेतकों को 07 दिवसीय अग्निशमन कार्य करने के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही आग लगने पर क्या करें और क्या न करें के बारे में बताया गया। इस दौरान अग्नि सचेतकों को फसलों, आवासीय स्थानों, गैस सिलेंडरों, शार्ट सर्किट आदि से लगने वाली आग व इसकी प्रवृत्ति के बारे में बताया गया। विभिन्न भवनों की अग्नि सुरक्षा प्रणालियां, आग लगने पर जानमाल की सुरक्षा करने के व्यावहारिक तरीके, आग लगने पर फायर ब्रिगेड की सहायता आदि का प्रयोग बताया गया और अभ्यास कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...