बस्ती, अगस्त 25 -- कप्तानगंज। जिले के संसारीपुर हर्रैया फायर स्टेशन पर युवाओं में अग्नि सुरक्षा के महत्व को बताने के उद्देश्य से अग्नि सचेतक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी यतींद्र नाथ और प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रमेशचंद्र यादव के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के तहत 50 से अधिक युवाओं को अग्निसुरक्षा की बारीकियां सिखाई गईं। प्रशिक्षण में बताया गया कि आग लगने की स्थिति में किस प्रकार सजग रहना चाहिए। प्राथमिक तौर पर किन उपायों को अपनाना चाहिए। छोटी सी चूक किस तरह बड़े हादसे का कारण बन सकती है। सिलेंडर, बिजली शॉर्ट सर्किट या अन्य कारणों से लगी आग पर काबू करने के तरीके बताए गए। कार्यक्रम में विभाग के कर्मी गणेश शाह, चंद्रमौली, शैलेश यादव और विनय सिंह सहयोगी भूमिका में मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...