बलरामपुर, जून 13 -- बलरामपुर, संवाददाता। 51वीं यूपी बटालियन एनसीसी एवं आर्मी रिक्रूटमेंट विभाग बरेली के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर योजना में भर्ती के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एनसीसी से जुड़े कैडेटों व अन्य युवाओं को आर्मी व अग्निवीर में भर्ती के लिए प्रोत्साहित किया गया। बटालियन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल के निर्देशन में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बटालियन के सूबेदार मेजर बिनय घोष ने कैडेटों व युवाओं का आह्वान किया। कहा कि अग्निवीर योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में चार साल के लिए शामिल होने का एक अवसर प्रदान करना है। यह योजना युवाओं को देश की सेवा करने, अनुशासित और गतिशील कार्यबल बनने और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के लिए अपनी कौशल और अ...