धनबाद, मार्च 2 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। टाटा भेलाटांड स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित 45 वीं 11 दिवसीय सप्तचंडी महायज्ञ के पहले दिन रविवार को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुआ। मुख्य पंडित रविंद्र शास्त्री के देखरेख में अशोक उपाध्याय, बाल मुकूंद पांडेय, उमाशंकर पांडेय, रामाधीर पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराया। साथ ही ब्राह्मण वरण, मंडप प्रवेश, वेदी पूजन, अरणि मंथन की गई। विभिन्न देवी व देवताओ के आह्वान के साथ अग्नि प्रज्ज्वलित के साथ यज्ञ की शुरूआत हुई। सोमवार से प्रतिदिन कथावाचको के द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन किया जाएगा। आयोजन समिति के सचिव हीरा श्रीवास्तव व अध्यक्ष गौतम सिंह ने बताया की महायज्ञ के दौरान श्रद्धालुओ के सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। समिति के सदस्य विधि व्यवस्था को लेकर सक्रिय रहेंगे‌।...