लखीसराय, जुलाई 16 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर के सीमांत क्षेत्र स्थित बाहापर आयोजित 11 दिवसीय शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन मंगलवार को अरणी मंथन की प्रक्रिया के माध्यम से अग्नि नारायण का प्रकटिकरण हुआ। जैसे ही अग्नि देव प्रकट हुए, हर-हर महादेव के गगनभेदी जयघोष से पूरा यज्ञ स्थल गुंजायमान हो उठा। पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह करीब 11 बजे से अरणी मंथन की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें सभी यजमानों ने बारी-बारी से भाग लिया। इस दौरान यज्ञाचार्य राजकुमार पांडेय, यज्ञाधीश गजेन्द्रदास समेत सभी सह आचार्य मंत्रोच्चारण व ध्यान मग्न अवस्था में उपस्थित रहे। करीब 17 मिनट के मंथन के उपरांत अग्नि देव का प्रकटिकरण हुआ। जिनकी छोटी ज्वाला को बढ़ाते हुए हवन कुंड में विधिवत स्थापित किया गया। इसके साथ ही हवन की विधियों की शुरुआत हो गई। स्वाहा-स्वाहा के लग...