कटिहार, अगस्त 21 -- फलका, एक संवाददाता बुधवार को फलका प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के रहमतनगर गांव के अग्नि पीड़ित परिवार को प्रखंड कार्यालय में आपदा योजना के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी सौरव,अंचल अधिकारी सौमी पोद्दार के हाथों चेक वितरण किया गया।जबकि मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र सिन्हा मौजूद थे। सीओ ने बताया कि पिछले दिनों गोविंदपुर पंचायत के रहमत नगर गांव में आग लग जाने के कारण नौ परिवारों का घर सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया था। जिसको लेकर सरकारी नियमानुकूल पूर्व में अग्नि पीड़ित परिवार को अग्नि किट, प्लास्टिक,बाल्टी,आदि उपलब्ध कराया गया था तथा बुधवार को प्रति लाभुक बारह हजार रुपये का चेक वितरण किया गया।इस मौके पर अंचल नाजिर गोपाल यादव,अंचल लिपिक अंकित कुमार, शुभम कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...