किशनगंज, मार्च 11 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि किशनगंज सदर प्रखंड के चकला पंचायत के चकला गांव में बीते दिनों अगलगी की घटना में अग्नि पीड़ित दो लोगों को सोमवार को किशनगंज अंचल में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने अनुग्रह अनुदान राशि का चेक दिया। मौके पर किशनगंज सीओ राहुल कुमार उपस्थित थे। एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि अग्नि पीड़ित परिवार के दो लोग को बारह-बारह हजार रुपये का चेक दिया गया। किशनगंज सीओ राहुल कुमार ने बताया कि गत माह चकला में अगलगी कि घटना में दो परिवार के आवासीय घर जल गया। पीड़ितों को अनुग्रह अनुदान राशि का चेकदिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...