छपरा, दिसम्बर 2 -- पानापुर। थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर मुसहर टोली में रविवार को हुई अगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से निर्गत चेक का वितरण किया गया । पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीओ अजीत कुमार ने इस घटना में अपना सबकुछ गवां चुके 28 पीड़ित परिवारों के बीच बारह-बारह हजार रूपये राशि के चेक का वितरण किया । इस मौके पर जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर, पूर्व मुखिया धनंजय कुमार सिंह, श्यामलाल सहित अंचल कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे । मालूम हो कि रविवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में अनंत राउत, राजेश राउत, मनोज राउत, मुनचुन राउत, देवकुमार राउत, परशुराम राउत, कन्हैया राउत, हीरामन राम, कृष्णा राउत, सुजीत राउत, संतोष राउत, भीखम राउत, सूरज राउत सहित तीन दर्जन से ज्यादा परिवारों के...