कटिहार, मई 12 -- मनसाही,एक संवाददाता चित्तौड़िया पंचायत के बांध टोला गांव के अग्नि पीड़ित 13 परिवारों के बीच मनसाही अंचलाधिकारी मो इस्माइल ने रविवार को अंचल कार्यालय के सामने राहत सामग्री के किट देने के साथ ही बारह-बारह हजार का चेक भी वितरित किया। शनिवार को सुबह तीन बजे अचानक आग लगने से 13 परिवारों के घर जल कर खाक हो गया था। इस आग से पीड़ित परिवारों में सोनाभन, बिलकिश खातून, नुजहत खातून, शकीना, सुंदरी खातून, शरीफन खातून, शमनूर खातून, हुस्नारा खातून, सितारा खातून, उमेशा खातून, संजीदा खातून, गुलाबी खातून, ताजकेरा खातून शामिल थे। जिसे रविवार को अंचल कार्यालय बुलाकर इन सभी अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री एवं चेक वितरित किया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकारी प्रावधानों के अनुसार अग्नि पीड़ितों को सहायता प्रदान की जा रही है और उक्त राशि का अग्...