बदायूं, अप्रैल 10 -- जिंसी नगला में अग्निकांड में दो परिवारों के घर जल गए। वहीं दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। ऐसे परिवारों की मदद के लिए ग्राम प्रधानों प्रयास किया तो ब्लाक प्रमुख संग बीडीओ सहित ने पीड़ितों का सहयोग किया है। पीड़ित परिवारों को गृहस्थी का हर सामान दिया है। जिससे पीड़ित परिवार को राहत मिली है, खाद्य सामग्री के साथ-साथ सभी प्रकार का सामान दिया गया है। कादरचौक के गांव जिंसी नगला में अग्निकांड के पीड़ितों की मदद की गई है। ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र राजपूत, बीडीओ सर्वज्ञ अग्रवाल ने ब्लाक के सभी ग्राम प्रधानों से पीड़ित परिवारों की सहयोग की अपील की। इस पर ब्लाक की सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों में किसी ने दो हजार तो किसी ने पांच हजार करके सहयोग किया। ककोड़ा ग्राम पंचायत की ओर से 10 हजार का सहयोग किया। इस तरह सभी ने करीब डेढ़ ला...