बक्सर, अप्रैल 28 -- नावानगर। प्रखंड अंतर्गत पंचायत बेलहरी में आग लगने से जलील नट, शत्रुध्न नट, त्रिभुवन नट, त्रिलोकी नट, पप्पू नट के घर में आग लगने से उन सबका राशन, बकरी, मुर्गा बक्सा, साईकिल आदि जलकर राख हो गया। घटना के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता राज्य कार्यकारणी सदस्य कमलेश कुमार सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सत्यानंद कुशवाहा ने पहुंचकर पीड़ित परिवारजनों से पूछताछ की। वहीं, सरकार की ओर से अविलंब खाद्य पदार्थ, वस्त्र इत्यादि का आपदा के नियमानुसार व्यवस्था करने के लिए सीओ एवं बीडीओ को निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...