पूर्णिया, दिसम्बर 31 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड के बड़हरी पंचायत अंतर्गत हरदीकोल गांव में हाल ही में भीषण अगलगी की घटना से प्रभावित 12 परिवारों को मंगलवार को राहत राशि प्रदान की गई। अंचलाधिकारी ईशा रंजन ने प्रखंड कार्यालय परिसर मे सभी अग्नि पीड़ितों के बीच कुल 1 लाख 44 हजार रुपये के चेक वितरित किया। इसमें पीड़ित खुशबू देवी, रंजो देवी, पनिया देवी, रूबी देवी, सविता देवी, सुलेखा देवी, गुलजन देवी, सुनीता देवी, सुदामा देवी, मंजू देवी, रीता देवी एवं मनकी देवी को आपदा प्रबंधन मद के तहत प्रति परिवार 12-12 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। इस मौके पर अंचलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल सभी पीड़ितों को जीआर मद की राशि दी गई है। वहीं, गृह निर्माण सहायता राशि की स्वीकृति के लिए जिला मुख्यालय को सूची भेजी जा चुकी है। जैसे ही स्वीकृति ...