बांदा, नवम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता सिंदूर सुपर लीग सीजन -1 में अग्नि न्यूक्लियर ब्लास्टर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शहर के भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी श्रीनाथ विहार में लीग मैच अग्नि न्यूक्लियर ब्लास्टर एवं जगुआर पैंथर्स लायन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर अग्नि न्यूक्लियर ब्लास्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 93 रनों का स्कोर बनाया। 94 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगुआर पैंथर्स लायन टीम 82 रन पर आल आउट हो गई। अग्नि न्यूक्लियर ब्लास्टर ने 11 रनों से मैच जीत लिया। मनोज रैकवार को मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार से नवाजा गया। एम्पायर की भूमिका अनिल सिंह, पौरुष राजपूत, स्कोरिंग की भूमिका रोहित सिंह ने निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...