उरई, मई 7 -- कालपी। मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत प्रभावित किसान को राहत राशि की चेक प्रदान की गई। चेक मिलते ही पीड़ित कृषक तथा परिवारिकजनों ने राहत महसूस की है। महेवा विकास खंड के ग्राम हथनौरा में पिछले महीने अग्निकांड की घटना हो गई थी। आग की चपेट में आकर के खेत में रखें कृषक दीपक सिंह चौहान ग्राम हथनौरा की अग्निकांड में दुर्घटना में फसल चौपट हो गई थी। तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी एवं राजस्व कर्मचारियों के द्वारा मौके का सर्वे करके जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई थी। अग्निकांड में हुए नुकसान की पुष्टि होने पर सोमवार को तहसील कार्यालय में कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव सतीश कुमार की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार के द्वारा पीड़ित किसान दीपक सिंह चौहान निवासी ग्राम हथनौरा को 7 हजार रु...