बक्सर, सितम्बर 21 -- बक्सर, हिप्र। शहर के अग्निशमन कार्यालय परिसर में रविवार को दुर्गापूजा समिति के सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह ने किया। इस दौरान पूजा-पंडालों के सदस्यों को बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली 2021 और बिहार बिल्डिंग बाई लॉ 2016 के मानकों के अनुसार पूजा पंडालों का निर्माण करने का अनुरोध किया गया। साथ ही सभी को पोर्टेबल अग्निशमन यंत्र का उपयोग व उसे चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। खास बात है कि इसमें पंडाल निर्माता, प्रबंधन व अन्य भी उपस्थित हुए। ऐसे में अग्निशमन कार्यालय की ओर से सभी को दुर्गा पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्या करें क्या ना करें का पंपलेट विवरण किया गया। सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि इस बार शहर के प्रत्येक समिति में...