नैनीताल, अप्रैल 14 -- नैनीताल। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत सोमवार को अग्निशमन अधिकारी हरनाम सिंह ने कार्यक्रम आयोजित किया। जिसकी शुरुआत परेड फॉलइन से हुई। जिसमें शहीद अग्निशमन कर्मियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद एसपी जगदीश चंद्र ने अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। रैली नगर क्षेत्र में अग्निसुरक्षा एवं आपातकालीन सेवाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...