शाहजहांपुर, अप्रैल 16 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को जनपद के दो प्रमुख विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्निशमन अधिकारी डॉ बीएन पटेल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल, ग्राम मधवामई, निगोही रोड तथा चंद्रशेखर बाल विद्या मंदिर, ग्राम सुरक्कापुर, निगोही में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान डॉ. बीएन पटेल ने विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं और स्टाफ को आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले प्राथमिक सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर और अन्य अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग का लाइव डेमो भी दिया और उपस्थित लोगों को इन उपकरणों के संचालन का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में इस तरह की जागरूकता न केवल बच्च...