प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 7 -- कुंडा, संवाददाता। एलकेजी की छात्रा के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में कितनों पर कार्रवाई होगी यह विभागों के जांच की रिपोर्ट के बाद पता चलेगा। मंगलवार को अग्निश्मन विभाग ने विद्यालय के खिलाफ अपनी जांच शुरू कर दी है। जबकि इसके पहले पुलिस, बीएसए, एआरटीओ, फील्ड यूनिट जांच कर रही है। कुंडा नगर पंचायत के हनुमत नगर स्थित क्रिसेंट मॉडल स्कूल में एलकेजी में पढ़ने वाली नगर की करीब चार वर्षीय बालिका के साथ एक मई को हुए दुर्व्यवहार के मामले में अब तक पांच लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है। सबसे पहले स्कूल के वैन चालक बबलू उर्फ शिवकरन साहू पर कार्रवाई हुई वह जेल गया। उसी मामले को लेकर तीन मई को हुए बवाल के बाद चार मई को स्कूल प्रबंधक मो.असद, प्रिंसिपल मो. जफर सिद्दीकी को पुलिस ने मुकदमे में शामिल कर जेल भेजा। पूरे मामले में पुलिस पर ...