जहानाबाद, मार्च 5 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में अग्निशामक यंत्र के उपयोग और कार्यप्रणाली को लेकर डेमो का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और आग लगने की स्थिति में सही तरीके से प्रतिक्रिया देना सिखाना था। मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन विशेषज्ञों ने छात्रों और कर्मचारियों को बताया कि आग लगने की स्थिति में किस प्रकार फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग किया जाता है। उन्होंने विभिन्न प्रकार के अग्निशामक यंत्रों के कार्य करने के तरीके, उनके सही उपयोग और आग को नियंत्रित करने की तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक प्राध्यापक डॉ सुधीर कुमार एवं सुबोध कुमार ने किया। इस अवसर पर छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और अग्नि...