जहानाबाद, फरवरी 13 -- रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना के प्रांगण में गुरुवार को स्थानांतरण एवं सेवानिवृत्ति होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अग्निशामक कर्मी सन्नी राज एवं सेवानिवृत हुए श्याम बिहारी शर्मा को भावभीनी विदाई अंगवस्त्र एवं फूल माला पहनाकर किया गया। मालूम हो कि शकूराबाद में लगातार पांच वर्षों से सेवा देने के बाद इनका स्थानांतरण नवगछिया हो गया है। इस मौके पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। प्रखंड क्षेत्र में अगलगी की सूचना पाते हीं तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट जाते थे तथा आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया। वहीं सन्नी राज ने कहा कि आप लोगों का प्यार और सम्मान कभी भुलाया नहीं जा सकता । इस मौके...