पलामू, नवम्बर 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा छेचानी टोला में 18 नवंबर को दिन में अग्निशामक कर्मी के घर में घुसकर पत्नी पूनम तिवारी की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर लूटपाट करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना को अंजाम देने में एक नाबालिग भी शामिल था जिसे निरूद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ गांव निवासी राजकुमार, सचिन कुमार, विशाल कुमार एवं रोशन कुमार सिंह उर्फ करण के रूप में की गई है। आरोपियों की निशानदेही पर लूटे गए सोने के दो मंगलसूत्र, सोने का एक अंगूठी, सोने का दो चैन, सोने का एक लॉकेट आदि बरामद किया गया है। आरोपियों के उनके पास से घटना में उपयोग किया गया फाईबर का एक पिस्तौल, एक मोटरसाईकिल एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ...