बिजनौर, अप्रैल 17 -- राजा वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर में अग्नि शमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल के निर्देशन एवं बालेश कुमार चंद्रहास सिंह की देखरेख में एकजुट हो 'अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें विषय को लेकर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। बुधवार को प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल ने कहा कि ग्रीष्म काल में आग लगने की घटनाएं निरंतर बढ़ती है, जिसकी रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में 14 से 20 अप्रैल तक प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले इस सप्ताह का उद्देश्य आग से बचाव के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। इस वर्ष का विषय है, 'एकजुट होकर प्रज्वलित करें, अग्नि सुरक्षित भारत', जो अग्नि सुरक्षा में नवाचारों के साथ-साथ सामुदायिक भागीदारी, शिक्षा और तैयारी के महत्व पर जोर देता है। इस अवसर पर उप प्रधानाच...