नवादा, अप्रैल 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला अग्निशमन विभाग द्वारा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक जिले भर में आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिला अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचानव को लेकर आयोजित कार्यक्रम के लिए रविवार को इसके लिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया गया। इसके तहत 14 अप्रैल को कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। सबसे पहले नवादा पुरानी जेल रोड भवन परिसर में अग्निशमन सेवाकाल में शहीद जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी जाएगी। तत्पश्चात जन जागरुकता हेतु सदर अस्पताल नवादा एवं मेट्रो हास्पिटल अम्बेडकर नगर पार नवादा में मॉकड्रिल का डेमो प्रदर्शन व फायर ऑडिट की जाएगी। 15 अप्रैल को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत नवादा में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही दिल्ली सेंटल स्कूल...