किशनगंज, अप्रैल 15 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल 2025 तक पूरे देश में मनाया जा रहा है। यह सप्ताह मुख्य रूप से 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई डॉक में लगी भीषण आग में शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य अग्नि सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता फैलाना और आमजन को आग से बचाव के उपायों की जानकारी देना है। इस क्रम में सोमवार को अनुमंडल अग्निशामालय में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अनुमंडल अग्निशामालय परिसर में जिला अग्निशमन पदाधिकारी की उपस्थिति में स्मृति परेड का आयोजन किया गया। इस परेड में सभी अग्निशमन कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुम्बई डॉक हादसे में शहीद हुए अग्निशमन जवानों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। टॅट अस्पताल, माता गुजरी विश्ववि...