अररिया, अप्रैल 21 -- अररिया। निज संवाददाता अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को अग्निशमन विभाग अररिया की टीम ने एलपीजी सिलेंडर वितरक के साथ गोष्ठी आयोजित कर आग से बचाव की जानकारी दी। प्रशिक्षण जिला अग्निशमन पदाधिकारी सीमा भारती की उपस्थिति में अग्निशमालय पदाधिकारी धनेश यादव की अगुवाई में विभाग की टीम ने एलपीजी सिलेंडर वितरक के साथ गोष्ठी व प्रदर्शनी आयोजित की।प्रदर्शनी के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को गैस सिलिंडर में आग लगने पर कैसे काबू पाया जाय और अगलगी की बड़ी घटना न हो इसके लिए किस प्रकार की सावधानी बरती जाय विषय पर जानकारी दी गयी।इस दौरान सिलिंडर में आग लगने पर न घबराने की सलाह दी। सिलिंडर में लगे आग पर कैसे काबू पाया जाय,मॉक ड्रिल कर बताया गया।अग्निशमन पदाधिकारी धनेश यादव ने अररिया फायर स्टेशन का दूरभाष व मोबाइल नंबर सार...