खगडि़या, अप्रैल 20 -- अग्निशमन सेवा सप्ताह: अगलगी से बचाव के बताए गए तरीके अग्निशमन सेवा सप्ताह: अगलगी से बचाव के बताए गए तरीके खगड़िया, नगर संवाददाता। अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान शनिवार को अग्निशामालय के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा मानसी के विभिन्न जगहों पर आग से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान अग्निशमालय पदाधिकारी कृष्ण सुदामा पासवान एवं कर्मी प्रधान अग्निक नारायण, राकेश कुमार, रविकेश कुमार, चमन रजा, जिछु कुमार ने आग से बचाव को लेकर विभिन्न विषयों पर जानकार देंगी। इस दौरान विभिन्न संस्थान प्रबंधन को अग्नि सुरक्षा बचाव के लिए महत्वपूर्ण सलाह दी। वहीं अग्निशमन यंत्र की मासिक एवं फिक्स फायर सिस्टम का समय- समय पर जांच करने की बात कही। वहंी मॉकड्रिल के माध्यम से संस्थान के कर्मी को आग से सुरक्षा की जानकारी दी गई। फोटो: 18 कैप्शन: मानसी में...