मुरादाबाद, अप्रैल 15 -- अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर सोमवार को जिले के हैलेट रोड समेत सभी फायर स्टेशनों पर शहीद हुए दमकलकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान रैली निकालकर अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया। रैली को मुख्य अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कांत ओझा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अग्निशमन विभाग के लिए 14 अप्रैल बहुत खास दिन है। दरअसल 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर एक जहार में आग लग गई थी। जिसे काकू करने में 66 दकमलकर्मियों की जान चली गई थी। उन्हीं शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर वर्ष 14 अप्रैल कों 'अग्निश्मन सेवा स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस बार इसके तहत 14 से 16 अप्रैल तक तीन दिन तक अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश मुख्यालय से मिला है। सोमवार को हैलेट रोड स्थित मुख्य फायर स्टेशन से इसका ...