शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- राष्ट्रीय अग्निशमन सप्ताह के समापन पर रेड क्रॉस सोसाइटी ने अग्निशमन कार्यालय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में अग्निशमन के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर, दवा वितरण की गई। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य अन्य जांचे की गई। सोसाइटी सचिव डा. विजय जौहरी ने अग्निशमन अधिकारी को आपदा प्रबंधन के लिए त्रिपाल एवं बाल्टी भेंट की। उन्होंने बताया कि सोसायटी डीएम की अध्यक्षता में जनपद में कार्य कर रही है, एवं आपदा प्रबंधन में सदैव विभाग के साथ सहयोगी भूमिका का निर्वहन करेगी। इस दौरान जिला सचिव डा. विजय जौहरी, डा. आलोक कुमार सिंह, विकास गौतम, दीपक कुमार, अग्रज जौहरी, डा़. मुजीब, साहिफ, पारुल गुप्ता, बृजेश गुप्ता, पातीराम दीक्षित, अनुज त्रिवेदी, अवनीश सक्सेना, साजिद, अनुज ज...