किशनगंज, अप्रैल 21 -- एंकर: किशनगंज, संवाददाता। अग्निशमन विभाग के द्वारा पिछले एक सप्ताह से मनाए जा रहे अग्निशमन सप्ताह का समापन रविवार को पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हो गया। अंतिम दिन रविवार को शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर आवासीय छात्रावास फुलवाड़ी में बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को अग्निशमन विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। इसके बाद उक्त विद्यालय में अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्रों के साथ आग से बचाव के लिए आवश्यक उपाय बताते हुए प्रशिक्षण भी दिया गया। जिसमें आग से बचाव को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही गई। साथ ह...