अयोध्या, अगस्त 25 -- धर्मनगर। रुदौली तहसील के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। प्रदेश सरकार ने अग्निशमन विभाग में युवाओं के लिए एक नए अवसर की घोषणा की है। फायर स्टेशन रुदौली पर अग्निशमन विभाग ने इच्छुक युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। युवा 25 अगस्त से फायर स्टेशन रुदौली पर प्रशिक्षण में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रशिक्षण की अवधि एक सप्ताह से चार सप्ताह तक होगी। इच्छुक युवा फायर मैन सद्दाम हुसैन, नोडल अधिकारी रुदौली से मोबाइल नंबर- 9670120216 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण के बाद अग्निशमन विभाग युवाओं को प्रमाणपत्र देगा। इसके बाद वे निजी संस्थानों में अग्निसुरक्षा अधिकारी और अग्निसुरक्षा कर्मी के पद पर तैनाती के लिए योग्य होंगे। इन संस्थानों में मॉल, मल्टीप्लेक्स, हॉस्पिटल, गैर-आवासीय भवन और औद्योगिक भवन शामिल हैं।

हिंदी हिन...