शाहजहांपुर, अप्रैल 11 -- एसडीएम एन राम ने नगर के कृषि मंडी परिसर स्थित अग्निशमन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां बताया कि केन्द्र पर स्टाफ पूरा नहीं है, ऐसे में अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव कार्य कैसे कर सकते हैं। एसडीएम ने निरीक्षण में फायर ब्रिगेड कर्मियों को गर्मी के मौसम में अलर्ट में रहना चाहिए। अधिक तापमान में दुर्घटनाओं का का खतरा रहता है। तेज हवाएं आग को जल्दी फैला सकती है। अग्निशमन की गाड़ी पर हमेशा तैयार रहने को कहा गया। सभी उपकरण सही स्थिति में हों और किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत कार्रवाई तैयार रहें। बताया गया कि आंवला अग्निशमन केन्द्र पर पर्याप्त कर्मचारी तैनात नही हैं। अग्नि दुर्घटनाओं में त्वरित कार्रवाई के लिए पर्याप्त मात्रा में सुविधा और कर्मचारियेां की संख्या होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...