देवघर, मार्च 23 -- बाबा वैद्यनाथ की नगरी न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि तेजी से विकसित होता प्रमुख शहरी केंद्र भी है। यहां अग्निशमन विभाग की मैनपावर और संसाधनों की भारी कमी चिंता का विषय बना हुआ है। शहर में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं, आग से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान भी हो चुका है। बावजूद अग्निशमन विभाग सीमित संसाधनों के सहारे काम करने को मजबूर है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अग्निशमन विभाग की 1 गाड़ी पर 6 लोगों के होने का प्रावधान है वहीं देवघर में अग्निशमन विभाग में महज 1 पदाधिकारी, 4 प्रधान अग्निक चालक व 6 अग्निक चालक ही मौजूद हैं। इसकी वजह से आग लगने की बड़ी घटनाओं में मैनपावर की कमी की वजह से हर बार परेशानियां सामने आती है। इन्हीं सब मुद्दों पर कचहरी परिसर में हिन्दुस्तान से संवाद के दौरान शहर के अध...