समस्तीपुर, अप्रैल 14 -- दलसिंहसराय। अग्निशमन विभाग के तत्वावधान में मनाये जा रहे सेवा सप्ताय के प्रथम दिन अग्नि शमन कार्यालय से प्रभारी ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। बाद में अनुमंडल अस्पताल सहित अन्य निजी अस्पतालों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभागीय कर्मियों ने अस्पताल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आग से बचाव के तरीके सिखाये। वहीं गैस सिलिंडर में आग लगने पर आग से बचाव एवं आग बुझाने का प्रदर्शन भी किया। स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पताल में आग लगने की स्थिति से निबटने के लिए प्रशिक्षित किया गया। बताया गया कि आपात स्थिति में मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकालना सबसे जरूरी है। जागरूकता कार्यक्रम में विभाग के मोहन राय, रूपेश कुमार, नागेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, महेश कुमार निलु कुमारी, न...