नोएडा, सितम्बर 28 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में अग्निशमन विभाग द्वारा अत्याधुनिक उपकरण और दमकल वाहन प्रदर्शित किए गए हैं। रोबोट व स्मार्ट कैमरे दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं। आधुनिक तकनीक और तैयारी से आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवाओं में नई क्रांति की झलक दिख रही है। विक्टिम ट्रेस कैमरा दुर्घटनाओं में फंसे लोगों को खोजने में मदद करेगा। अग्निशमन विभाग ने अपने स्टॉल पर कई अत्याधुनिक उपकरण प्रदर्शित किए, जिनमें विक्टिम ट्रेस कैमरा, थर्मल इमेजिंग कैमरा,ब्रीदिंग अप्रैटस सेट व फायर फाइटिंग रोबोट आदि प्रमुख हैं। इन उपकरणों के जरिए प्रदर्शनी देखने आए आम दर्शकों के साथ छात्रों और उद्यमियों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तरीके के बारे में बताया जा रहा है। विभाग के अधिकारी के मुताबिक विक्टिम ट्रेस कैमरा आग ...