बोकारो, जुलाई 23 -- सोमवार को बोकारो व चास अग्निशमन विभाग की ओर से अलग-अलग कई स्थानों पर मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान अस्पताल व आपर्टमेंट में फायर एक्यूपमेंट्स की जांच भी की गई। बोकारो अग्निशमन विभाग की ओर से आशादीप अस्पताल, मां भवानी नर्सिंग होम, एपेक्स अस्पताल व खुशी चिल्ड्रेन अस्पताल कोपरेटिव कॉलोनी में जांच के बाद आग से बचाव की जानकारी दी गई। अग्निशामालय पदाधिकारी भगवान ओझा ने कहा कि फायर सेफ्टी को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। संबंधित संस्थान अपने सुरक्षा उपकरणो को दुरूस्त कर लें। इस अवसर पर मॉक ड्रिल प्रधान अग्निक चालक रघुवेन्द्र कुमार सिंह व राजाराम महंति ने किया। अस्पताल में होने वाली अग्निकांड के समय मरीज व अन्य लोगों के जान की रक्षा, आग पर काबू पाने की विभिन्न तरीकों से अवगत कराया गया। वहीं चास अग्निशालय की ओर से र...