उरई, दिसम्बर 19 -- कालपी, संवाददाता। आग की घटनाओं पर नियंत्रण व बचाव के लिए अग्निशमन विभाग के द्वारा जन जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया। प्रभारी एफएसओ विनोद नायक की अगुवाई में तहसील कालपी क्षेत्र के आधार दर्जन विद्यालयों में जन जागरूकता अभियान चलाकर शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कराया गया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रीन वैली इंटर कॉलेज राजेपुरा कालपी, बाल सिंह सुरेंद्र सिंह कन्या विद्यालय महेवा, बजरंग उच्च माध्यमिक विद्यालय टढ़वा, रोज बर्ड पब्लिक स्कूल कालपी, एमएसवी इंटर कॉलेज कालपी, में अग्निशमन केंद्र कालपी के प्रभारी विनोद नायक, फायरमैन प्रदीप कुमार, शिवकुमार, त्रिलोकी सिंह, की टीम पहुंची। विद्यालयों के परिश्रम में आयोजित गोष्ठी में शिक्षकों छात्र-छात्राओं को जानकारियां देते हुए अग्निशमन केंद्र कालपी के प्रभार...