सीतामढ़ी, मई 22 -- पुपरी। अग्निशमन अनुमंडलीय कार्यालय पुपरी के द्वारा गांवों में जाकर ग्रामीणों को मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से बचाव की जानकारी दी। प्रधान अग्निक रघु यादव, अग्निक रमेश कुमार, आलोक कुमार व नीरज कुमार ने मॉक ड्रिल में बताया कि रसोई मे गैस की गंध आ रही है तो इलेक्ट्रॉनिक पैनल स्विच के साथ छेड़छाड़ नही करें। रसोई घर में एक सूती कपड़ा भिंगोकर हमेशा रखें। ताकि आपात स्थिति में आग लगने पर बुझाया जा सकें। रसोई में सिलेंडर हमेशा सीधा खड़ा करके रखें। अलग अलग स्थानों पर आयोजित मॉक ड्रिल में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...