जहानाबाद, सितम्बर 28 -- अरवल, निज संवाददाता। दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बने पूजा पंडालों में आग से सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिला अग्निशमन पदाधिकारी रश्मि के निर्देशानुसार जिले के सभी क्षेत्रों में बनाए गए पूजा पंडालों व समिति के सदस्यों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद, अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी शिल्पा कुमारी एवं अग्निशमन की टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान टीम के द्वारा पूजा समिति के सदस्यों को कई अहम जानकारी दी गई। इस दौरान निरीक्षण टीम ने पूजा समिति के सदस्यों को यथाशीघ्र आग पर काबू पाने के लिए मॉक ड्रिल कर कई अहम जानकारी दी। अग्निशमन विभाग का मानना है कि पिछले वर्षों में कई जगह पंडालों में सुरक्षा के प्र...