जौनपुर, जून 20 -- सतहरिया। अग्निशमन वाहन न होने से नगरवासी परेशान है। इसके अभाव में अक्सर व्यापारियों का बहुत बड़ा नुकसान हो जा रहा है। नगर में काफी दुकान और घर है। कभी न कभी आग लगने की घटना सामने आती है लेकिन समय से अग्निशमन वाहन न पहुंचने से लोगों का भारी नुकसान हो जाता है। आग लगने की कई बड़ी घटना नगर में हो चुकी है। जिसमें नगर के पुरानी सब्जी मंडी में स्थित रंगीला गारमेंट, मोहल्ला साहबगंज रविन्द्र गली में स्थित डीके इलेक्ट्रिक, नगर के सिनेमा गली के बगल स्थित लिबास गारमेंट, जंघई रोड पर स्थित बाला जी ज्वेलर्स एवं वस्त्रालय व थाना मुंगराबादशाहपुर आदि जगहों पर आग लगने की बड़ी घटना हो चुकी है। औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में फायर स्टेशन है। लेकिन मुंगराबादशाहपुर की दूरी छह किलोमीटर है। दमकल पहुंचने में काफी देर हो जाती है। तबतक लोगो का भारी नु...