गंगापार, मार्च 3 -- भारद्वाज गुरुकुलम संस्थान रुदापुर में सोमवार को इफको फूलपुर के अग्नि एवं सुरक्षा के मुख्य प्रबंधक संजीव कुमार सक्सेना ने अध्यापकों सहित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं के पीछे बहुत कुछ हमारी लापरवाही और उदासीनता रहती है। दुर्घटना से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है। उन्होंने स्प्रिंकल एवं अन्य उपकरणों के संचालन करने की विधि बताई। कार्यक्रम में अखिलेश निगम प्रबंधक अग्नि एवं सुरक्षा अनूप कुमार यादव अभियंता ने बच्चों को सुरक्षा के बारे में विस्तार से समझाया। प्रबंधक विनय उपाध्याय ने स्वागत किया। कार्यक्रम में मोहम्मद नदीम, राजन कुमार, पीके मौर्य, रागिनी, सविता गुप्ता, अभिनव, पंकज, संजय शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...