लातेहार, मार्च 1 -- बेतला,प्रतिनिधि। गर्मी का मौसम शुरू होते ही वन-प्रबंधन ने अग्निशमन ब्लोवर को दुरुस्त कराने का कार्य शुरू कर दिया है।शनिवार को अग्निशमन ब्लोवर के आपूर्तिकर्ता ऐजेंसी रांची के मिस्त्री राकेश कुमार और मिथिलेश कुमार को बेतला में फायर ब्लोवर को दुरुस्त करते देखा गया। वहीं वनपाल संतोष सिंह ने डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना के आदेश से अग्निशमन ब्लोवर को दुरुस्त कराने की बात बताई। इसबारे में वनपाल संतोष ने बताया कि खासकर गर्मी के दिनों में जंगलों में आग लगने की प्रबल संभावना बनी रहती है। ऐसे में आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन ब्लोवर का दुरुस्त होना जरूरी है। वहीं वनपाल ने जंगलों में संभावित आगलगी की घटना से निबटने के लिए वन-प्रबंधन को पूर्व से ही पूरी तरह से चौकस और मुस्तैद होने की बात कही। मौके पर वनरक्षी देवपाल भगत,स्टाईगर फोर्...