सीतापुर, नवम्बर 8 -- पिसावां, संवाददाता। अग्निशमन कर्मियों ने सीएचसी पिसावां पर आग से बचाव के तरीके बताए। अग्नियामन कर्मियों ने सीएचसी परिसर में मौजूद स्टाफ और मरीजों आग से बचाव के प्रति जागरुक किया। लोगों को बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक आग की घटनाएं बिजली में हुए शार्ट सर्किट के कारण होती है। लोगों को बताया कि आग सलग जाए तो सबसे पहले मीटर से बिजली का कनेक्शन काट दें। इसके बाद ही पानी डालकर आग बुझाना शुरू करें। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने पर बोरा या कपड़े को भिगोकर जलने वाले स्थान पर तेजी से मारकर आग को बुझाया जा सकता है।साथ ही गैस सिलेंडर के कंटेनर पर आग की लपट पड़ने पर उसके गर्म होने से सिलेंडर के फटने की संभावनाएं अधिक बढ़ सकती हैं।इसलिए जलते हुए सिलेंडर के निकट दूसरा सिलेंडर नहीं होना चा...