लखीसराय, फरवरी 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला अग्निशमन विभाग की टीम ने आईओसीएल दल के साथ आपात स्थित से बचाव के लिए गुरुवार को कुशवाहा मार्केट के नजदीक मॉक ड्रिल किया। इस दौरान टीम के लोगों ने ग्रामीणों को आपात स्थिति से बचाव के जागरुकता कार्यक्रम किया। प्वाइंट पर आफ साइट लेवल थ्री मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। डेमो के दौरान तेल लीकेज की सूचना पर खोजी दस्ता दल से पुष्टि की गई। जिसके बाद अनुरक्षण दल व सहायक दल घटनास्थल पर पहुंचकर रिसाव को नियंत्रित कर लीक क्लैंप लगाकर फाल्ट को दूर किया। वहीं तेल में आग लगने के बाद आपदा प्रबंधन के कर्मियों व फायर दल की टीम ने आग पर काबू पाया। अग्नीशमन पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि पाइप लाइन में कहीं भी आपको तेल का रिसाव दिखता है तो लालच में आकर उसे स्टोर करने की को...