एटा, जुलाई 16 -- एटा। दून पब्लिक स्कूल में छात्रों को अचानक आने वाली आपदाएं जैसे आग, भूकंप आदि के आने पर स्वयं को सुरक्षित स्थान पर कैसे जाए। इसके टिप्स दिए गए। यह अभ्यास विद्यालय के सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा था। आग लगने पर सही तरीके से प्रतिक्रिया करने और खुद को बचाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। अग्निशमन अधिकारी केतन कुमार की ओर से बताया गया कि समस्याओं से निवटने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने सिलेंडर में आग लगने पर शीघ्रता से बाल्टी से उस पर काबू पाना, आग लगने पर कार्बन ड्राईआक्साइड से आग पर काबू पाना, अग्निशमक यंत्र का प्रयोग आदि प्रशिक्षण देकर छात्रों को प्रशिक्षित किया। छात्रों को आपदाओं से स्वयं की सुरक्षा व औरों को सुरक्षित करने की प्रेरणा व सुझाव दिये गए। आपातकालीन निकास मार्गों के माध्यम से सुरक्षित रूप से बाहर निकलने का ...