भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रेडक्रॉस रोड स्थित निजी क्लीनिक में शनिवार को अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल अग्निशमन विभाग और जीवन जागृति सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय भी मौजूद रहे। इस दौरान अग्निशमन कर्मियों ने सीढ़ी की मदद से ऊपर फंसे लोगों को रेस्क्यू का तरीका दिखाया। सोसायटी अध्यक्ष डॉ. अजय ने बताया कि घर की ग्रिल में एक इमरजेंसी दरवाजा रखना चाहिए ताकि आपात स्थिति में अग्निशमन विभाग घर में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर सकें। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था कई सालों से लोगों के सामने आपदा से बचाव के लिए उचित जानकारी लेकर आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...