कटिहार, जनवरी 14 -- बारसोई निज प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत लहगरिया पंचायत के दौला गांव में आयोजित होने वाले जलसा कार्यक्रम की अनुमति (एनओसी) को लेकर ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम के लिए अग्निसुरक्षा संबंधी एनओसी लेने के लिए बीते पांच दिनों से ग्रामीण अग्निशमन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन अब तक अनुमति नहीं मिल सकी है। पंचायत के मुखिया गोपाल रवि दास ने आरोप लगाते हुए कहा कि अग्निशमन कार्यालय के कर्मचारी अतिरिक्त लाभ की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि इसी कारण जलसा की अनुमति रोकी जा रही है और ग्रामीणों को लगातार परेशान किया जा रहा है। मंगलवार को मुखिया ग्रामीणों के साथ अग्निशमन कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में ताला लटका देख लोग आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने कहा कि कार्यक्रम की तारीख नजदीक है। लेकिन विभागीय लापरवाही के क...