कौशाम्बी, जुलाई 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर फायर स्टेशन में तैनात अग्निशमन द्वितीय अधिकारी से एक महिला ने अपने जीजा के साथ मिलकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसके पहले बातों में फंसाकर उनके सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा था। अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के मुताबिक पूर्व में महिला की शादी हो चुकी है। उसका प्रेम संबंध भी दूसरे युवक से रहा है। प्रेमी के खिलाफ वह दुराचार का मुकदमा तक दर्ज करा चुकी है। पीड़ित अफसर की शिकायत पर मंझनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। मंझनपुर फायर स्टेशन में तैनात अग्निशमन द्वितीय अधिकारी विशाल कुमार यादव पुत्र सुरेश कुमार यादव निवासी ग्राम लखनी मुबारकपुर थाना घोसी जिला मऊ ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि फरवरी 2025 में साथी उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह के जरिए उनका संपर्क आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्...