देहरादून, जुलाई 27 -- देहरादून। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रबंधन समिति सदस्य व मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबंधन डॉ. अनिल वर्मा ने राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, धर्मपुर में आसरा ट्रस्ट द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित शिविर में ट्रेनिंग दी। उन्होंने शेल्टर होम के अफसरों एवं स्टाफ को अग्निशमन, फर्स्ट एड एवं आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान आसरा ट्रस्ट के मेडिकल एक्जीक्यूटिव शिवम चौधरी, वार्डन यशवंत कुमार, वार्डन खिमानंद शर्मा, केयर टेकर शिवम चमोली, हरिकृष्ण राय , राजबीर रावत, फील्ड एक्जीक्यूटिव मंजू बाला, वंदना, अमित , सुभाष बलोदी सर्वेश्वरी, प्रियांशु, सीपीओ शोभा रानी,जोन लीडर अजय प्रसाद , सुरेश आउटरीच रचना रावत शायरा अंसारी, प्रियंका भट्ट , किचन स्टाफ दिगम्बर सिंह, बिपिन सिंह और धर्म सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...